बदायूं, जून 1 -- वजीरगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर स्टैंड पर मारपीट और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित की ओर से आरोप लगाया गया है कि वह सोशल मीडिया पर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ वायरल हुई एक आपत्तिजनक वीडियो की शिकायत दर्ज कराने जा रहा था, तभी रास्ते में रोककर गालियां दी गईं और मारपीट की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी का केस दर्ज किया है। आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा के बिसौली के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने नैत्रपाल पुत्र ओम सिंह ने दी तहरीर में बताया कि 19 मई को सोशल मीडिया पर बाबा साहब को अपमानित करती एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए वह गुलशन पुत्र छत्रपाल सिंह के साथ वजीरगंज थाने जा रहे थे। जब वे दौलतपुर स्टैंड ...