मऊ, अप्रैल 28 -- पहसा। बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती रतनपुरा प्रखंड के ग्राम पंचायत करउत (बारी) में रविवार को समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया गया। इस दौरान ऊंची कूद, लंबी कूद एवं परंपरागत कुश्ती कौशल में खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। जिन्हें प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार ने अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार तथा संचालन युवा उद्घोषक रमेश रतनपुरी ने किया। कार्यक्रम में राजेन्द्र कुमार विधायक मुहम्मदाबाद, बिच्छेलाल राजभर विधानपरिषद सदस्य, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...