बांका, दिसम्बर 7 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर के अंबेडकर भवन में शनिवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता जगलाल चौधरी ने की। इस मौके पर उपस्थित लोगों एवं विकास मित्रों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर वक्ताओं अरूण राय, गणेश लाल दास, ईश्वर चंद्र दास, शंकर दास, आनंदी दास पवन दास, सियाराम दास, अनिरुद्ध दास आदि ने कहा कि बाबा साहेब का संघर्ष एवं चिंतन देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव है।आज दलित, पिछड़ा, शोषित, वंचित एवं आदिवासी के हक एवं सम्मान की जो रोशनी जल रही थी वह बाबा साहेब के अमर संघर्ष यात्रा का ही फल है। वक्ताओं ने कहा कि आज हम उन महान आत्मा को नमन करते हैं जिन्होंने हमें सिर्फ संविधान ही नहीं दिया बल्कि सोचने का नया तरीका, जीने की नई राह एवं इंसान को इंस...