मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने कहा है कि भारतरत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर दलितों के सम्मान हैं। भाजपा ने बाबा साहेब को हमेशा सम्मान दिया। बाबा साहेब को अपमानित करना राजद के अंत की शुरुआत है। वह सोमवार को समाहरणालय परिसर में भाजपा की ओर से आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि लालू परिवार माई-बहिन योजना की बात कर रहे हैं। उन्होंने अपने ही परिवार की बहू को घर से निकाल दिया। दलितों का अपमान बिहार की राजनीति में अब नहीं चल पाएगा। इसबार घोटालेबाज, बाबासाहेब को अपमानित करने वाले राजद का सुपड़ा साफ हो जाएगा। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष पूर्वी विवेक कुमार व पश्चिमी हरिमोहन चौधरी ने संयुक्त रूप से की। संचालन जिला महामंत्र...