औरैया, अप्रैल 30 -- यूपी के औरैया में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीर लगाए जाने से खफा भाजपाइयों ने बुधवार को विरोध-प्रदर्शन किया। पुरवा चैनसुखपुर बिरिया स्थित आंबेडकर प्रतिमा के पास इकट्ठा होकर सपा के विरोध में नारेबारी की। इसी स्थान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया कह रहे हैं- बाबा साहेब का अपमान करने वाले को जूते मारेंगे। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सपा के एक होर्डिंग में डॉ.आंबेडकर की आधी तस्वीर काटकर उस हिस्से में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर लगाए जाने से भाजपाई आक्रोशित थे। भाजपा कार्यकर्ता तुर्कीपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के नेतृत्व में एकत्र हुए। हाथों में काली पट्टी बांधकर पुरवा चैनसुखप...