बिजनौर, दिसम्बर 6 -- नजीबाबाद। नगर के कई संस्थानो व प्रतिष्ठानो में डॉ भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। सिद्धांतों, उनके संघर्ष और देश के लिए किए गए कार्यों को समझकर जीवन में अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया। साहू जैन महाविद्यालय, नजीबाबाद में डॉ. भीमराव आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो बीएस तोमर ने किया। डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य ने कहा कि डॉ आंबेडकर के सिद्धांतों, उनके संघर्ष और देश के लिए किए गए कार्यों को समझकर जीवन में अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उधर इंडियन ऑयल डिपो की ओर से पौधारोपण पर डॉ भीमराम आंबेडकर को उनके परिनिर्वण दिवस पर श्रद्धांजली दी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह, ग्राम प्रधान र...