बागपत, अप्रैल 21 -- बागपत। काठा गांव के इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल में रविवार को संविधान निर्माता व भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंर्तगत भाजपा की जिला स्तरीय गोष्टी हुई। जिसमें प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और पूर्व सांसद डा. सत्यपाल सिंह शामिल हुए। कृषि मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने अपना जीवन सामाजिक समानता, मानवाधिकार के लिए समर्पित किया। बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर पर हमें गर्व है, क्योंकि उन्होंने देश के संविधान का निर्माण किया। सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भाजपा सरकार ने बाबा साहेब को सम्मान देने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। इसके विपरीत 60 वर्षों तक कांग्रेस ने बाबा साहेब की उपेक्षा की। कांग्रेस नहीं चाहती थी कि वे दलितों के नेतृत्वकर्ता के तौर पर प्रचारित हो। यही कारण था कि कांग्रेस ...