हापुड़, मई 16 -- बाबा साहेब के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करते हुए वीडियो बनाकर उसे अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर लगाने वाले मुंशी की धुनाई करते हुए वकीलों ने विरोध में हड़ताल कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। एक अधिवक्ता के चैंबर में कामकाज करने वाले ब्रजघाट क्षेत्र के युवक द्वारा संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा अंबेडकर के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करते हुए वीडियो बना ली गई, जिसे सोशल मीडिया स्टेटस पर लगाए जाने से इस शर्मनाक घटना का पता लगते ही वकीलों में रोष फैल गया। नाराज वकीलों ने आरोपी युवक को दबोच लिया और बुरी तरह धुनाई कर डाली, परंतु शोर सुनकर आए दूसरी बार के अध्यक्ष नरेश गिल समेत कई अन्य वकीलों ने कड़ी मशक्कत करते हुए उसे चंगुल से छुड़ा लिया। बाबा साहेब की शान में गुस्ताखी करने की इस घटना से वकील बुरी तरह भडक़ गए, जिन्होंने आनन ...