बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- शिकारपुर संवाददाता। बाबा साहेब और अनुसूचित जाति के पुजारी को अपशब्द कहने का मामला सामने आया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। पूरे मामले में वीडियो वायरल और अपलोड करने वाले आरोपी के ख़िलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए हिरासत में लिया है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल-अपलोड की गई वीडियो में बाबा साहेब को अपशब्द बोलते हुए दिख रहा है। वीडियो में आरोपी पुजारी के लिए भी अपशब्द बोलता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो के मामले में खलीलपुर राठ के ग्राम प्रधान ने आरोपी के खिलाफ थाना सलेमपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए वीडियो की जांच शुरू कर दी है। सलेमपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरो...