कौशाम्बी, अप्रैल 24 -- संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय मंझनपुर में जिला प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सदैव डॉ. भीमराव आंबेडकर को सम्मान देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक थे। विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके योगदान की निरंतर उपेक्षा की है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने पहली बार सुप्रीम कोर्ट परिसर में कानून मंत्रालय में बाबा साहब की मूर्ति स्थापित कर उन्हें विधिक सम्मान दिया है। इसके अलावा लंदन स्थित उनके निवास को सरकार ने स्मारक व सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसि...