शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मनाई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन-आदर्शाे पर परिचर्चा की गई। हमारे भारतीय संविधान के शिल्पकार महान विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक, भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान थीम के अन्तर्गत मनाई गई। डीएम ने कहा कि डा.अंबेडकर का जीवन हमें समानता, न्याय और अधिकारों के प्रति जागरूक करता है। महापुरुषों के अच्छे विचार से अपने को बदल सकते हैं। बाबा साहब कानून के साथ-साथ अर्थशास्त्र के बहुत बड़े विद्वान थे। उन्होंने कहा कि जो भी अंतर आया है वह शिक्षा से आया है, सभी संविधान की सभी चीजें भारत देश में अच्छे से कार्य कर रही है...