रुद्रपुर, जुलाई 29 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा में मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य बना जिसने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपने को पूरा किया। बाबा साहेब संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता की बात करते हैं। जिसमें सभी वर्गों में विवाह, तलाक, उत्तराधिकारी आदि जैसे व्यक्तिगत मामलों में सभी नागरिकों के लिए समान कानून होने चाहिए, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो। धामी ने कहा कि उन्होंने राज्य में समान नागरिक संहिता कानून लागू कर एक समरस समाज के निर्माण की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया है। अनुच्छेद 44 बाबा साहेब द्वारा दिए गए भारतीय संविधान का एक भाग है जो राज्य को पूरे भारत में नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता यूसीसी सुनिश्चित करने का निर्देश देता है। अनुच्छेद 4...