शामली, मई 16 -- थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा खंडित कर दी। मूर्ति खंडित करने से दलित समाज के लोगों में रोष फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया और गांव में आठ लोगों की कमेटी गठित कर शीघ्र ही बाबा साहब की मूर्ति बदलवाने का आश्वासन दिया। थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली में बुधवार की रात्रि में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की मूर्ति खंडित कर दी। गुरुवार की सुबह दलित समाज के लोगों को जानकारी हुई तो दलित समाज के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बूझाकर शांत किया। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिं...