गाजीपुर, अप्रैल 23 -- जखनियां। संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान विचार गोष्ठी का आयोजन मंगलवार को एक निजी विद्यालय अलीपुर मंदरा में आयोजित हुई। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद विनोद सोनकर और जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में संपंन हुई। पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर नही रहे होते तो देश मे माताओं, बहन, बेटियों को वोट देने का भी अधिकार नहीं मिला होता। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के चिन्हों को मिटाने की बात करने वाले लोग संविधान और आरक्षण की बात करने लगे है। पू्र्व सांसद ने कहा कि बाबा साहब के जहा सम्मान की बात है, दलितों के सम्मान और विकास की बात है। वह भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया है। बाबा साहब के जन्म से लेकर शिक्षा, संस्कार परिनिर्वाण से जुड़े स्थानों को सिर्फ भाजपा सरकार न...