मैनपुरी, अप्रैल 13 -- रविवार को संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/ जनजाति बेसिक शिक्षक एसोसिएशन द्वारा गढ़िया में मुंशीलाल बौद्ध स्थल पर जन्मदिन मनाया गया। वक्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहब के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। देश और समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को नमन किया गया। अनुसूचित जाति/ जनजाति बेसिक शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि डा. आंबेडकर ने भारत की आजादी की लड़ाई में सक्रिय रूप से भाग लिया। आजादी के बाद उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई जब उन्हें राष्ट्र के संविधान निर्माण का दायित्व सौंपा गया। जिसे उन्होंने बिना किसी भेदभाव के बखूबी अंजाम देते हुए विश्व के सबसे बड़े संविधान का निर्माण किया। डा. आंबेडकर ने कहा था कि किसी समाज की प्र...