कोडरमा, अप्रैल 27 -- सतगावां। प्रखंड मुख्यालय के समीप बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा अनावरण 28 अप्रैल को किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर प्रमुख प्रतिनिधि राम अवतार चौधरी,विधायक प्रतिनिधि धनंजय यादव ने जानकारी देते हुए प्रखंड के जनप्रतिनिधि, पूर्व प्रतिनिधि,विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे निर्धारित है। बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य नीतू कुमारी,विशिष्ट अतिथि उप प्रमुख मनोज कुमार निराला, सीओ केशव प्रसाद चौधरी,बीडीओ ओमप्रकाश बडाइक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा,दलित उत्पीड़न संगठन अध्यक्ष इंद्रदेव राम, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर शामिल होंगे। प्रतिमा अनावरण पर प्रखंड परिसर में दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा,जहां व्...