प्रयागराज, अप्रैल 14 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। समाजवादी पार्टी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर संविधान बचाने का आह्वान किया। जार्जटाउन स्थित सपा के जिला कार्यालय में रविवार को सपाइयों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। वक्ताओं ने बाबा साहब के उद्देश्यों पर चर्चा के दौरान संविधान बचाने और वंचितों, शोषितों, पीड़ितों, दलितों के लिए संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। बाबा साहब की जयंती पर आठ अप्रैल से शुरू हुए एक सप्ताह के कार्यक्रम के समापन पर एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव ने कहा कि शोषित और वंचितों को न्याय दिलाने के लिए पीडीए संघर्ष कर रहा है। बाबा साहब की तरह डॉ. राम मनोहर लोहिया और मुलायम सिंह यादव ने शोषितों के लिए जीवनभर संघर्ष किया। सपा के मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी अब संविधान बचाने के लिए संघर्ष कर रह...