कौशाम्बी, दिसम्बर 6 -- संविधान रचयिता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम में मनाया गया। यहां फरीदगंज स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अरुण केसरवानी अपने समर्थकों के साथ प्रतिमा स्थल पहुंचे और बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का संपूर्ण जीवन संघर्ष, त्याग और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है। समाज के शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों को मुख्य धारा में लाने के लिए उन्होंने जो प्रयास किए वह आज भी प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने भारतीय संविधान की रचना कर हम सभी को सम्मान, समान अधिकार, शिक्षा और आत्मसम्मान से आगे बढ़ने का मार्ग दिखाया। इस म...