गाज़ियाबाद, अप्रैल 30 -- गाजियाबाद/मोदीनगर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नवयुग मार्केट स्थित आंबेडकर पार्क में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ प्रदर्शन किया। बाबा साहब के साथ अखिलेश यादव का चेहरा जोड़कर फोटो शेयर करने को लेकर विरोध जताया। भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर जैसे महामानव की तस्वीर से छेड़छाड़ निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण कृत्य है। यह दलितों के आत्मसम्मान, संघर्ष और अस्मिता पर हमला है। वहीं, मोदीनगर नगर पालिका के अध्यक्ष विनोद जाटव वैशाली के साथ भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली-मेरठ मार्ग पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने पहुंचे और अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी की। विनोद वैशाली ने कहा कि बाबा साहब का अपमान बर्दाशत नहीं किया जाएगा। लोनी में दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित इंद्रापुरी दो नंबर पर भाजपाइयों न...