बरेली, अप्रैल 20 -- बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान तहत भाजपा ने शनिवार को जिला गोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं को भीमराव अंबेडकर के जीवन से रूबरू कराया। कहा, कठिन परिस्थितियां होने के बावजूद बाबा साहब ने मानव अधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। भीमराव अंबेडकर जी के अधूरे सपनों को भाजपा पूरा कर रही है। नैनीताल रोड स्थित एक इंस्टीट्यूट के ऑडिटोरियम में आयोजित गोष्ठी का आयोजन हुआ। स्वतंत्र देव ने कहा भाजपा सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया। जो बाबा साहब की याद में मनाया जाता है। बाबा साहब से जुडे पंचतीर्थ का विकास भी भाजपा सरकार ने किया। मध्य प्रदेश के महू में बाबा साहब के जन्म स्थान को भव्य स्मारक के रूप में विकसित किया गया है। चौत्य भूमि बाबा साहब की समाधि स्थल क...