मुरादाबाद, अप्रैल 14 -- कलक्ट्रेट सभागार में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के सपने साकार करने के लिए सभी अपनी भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सबसे पहले डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। उनकी 134वीं जयंती के अवसर पर विचार रखे। डीएम ने कहा बाबा साहेब ने अपने विचारों को संविधान में बहुत मजबूती से रखा और भारत के प्रोग्रेसिव संविधान की नींव रखी। संविधान ने सभी नागरिकों को समानता एवं एकता का अवसर प्रदान किया है। इस अवसर पर एडीएम ज्योति सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय, एडीएम न्यायिक, उप जिलाधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारी एवं कलक्ट्रेट स्टाफ उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...