बरेली, दिसम्बर 7 -- बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शनिवार को सपा कार्यालय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि अगर बाबा साहब का संविधान न होता तो हमें आज यहां बोलने का मौका नहीं मिलता। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि बाबा साहब ने सभी वर्गों के हितों को सुरक्षित रखने के प्रावधान संविधान में दिए। राजेश अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा को अपने जीवन में बहुत महत्व दिया। इस मैके पर बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनकर, रविन्द्र सिंह यादव, पंडित दीपक शर्मा, अशोक यादव, गौरव सक्सेना, हरिओम प्रजापति, मो. आरिफ़ कुरैशी, सय्यद हैदर अली, संजीव कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...