गोरखपुर, अप्रैल 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर चौराहा पर राष्ट्रीय आंबेडकर महासभा के तत्वावधान में बाबा साहब की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। जिसके बाद भंते धम्म कीर्ति ने त्रिशरण पंचशील ग्रहण और बुद्ध तथा बाबा साहब के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। कवि डॉ. बुद्धि सागर गौतम ने अपने कुशल संचालन और शायरी से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। वक्ताओं ने बाबा साहब के संघर्षपूर्ण जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक न्याय, समानता और एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर सैकड़ों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को 'भारत रत्न डॉ. आंबेडकर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्य...