भागलपुर, अप्रैल 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के जीवन और विचारों से सीख लेने की जरूरत है। यह दिन केवल डॉ. अंबेडकर के जीवन और संघर्षों को स्मरण करने का नहीं है, अपितु सामाजिक न्याय, समानता और मानव अधिकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को पुनः स्मरण करने और उस पर चलने के प्रण लेने का दिन है। यह बातें बीएयू के कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने सोमवार को बाबा साहब के 135वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विवि प्रशाल में कही। कुलपति सहित डीएसडब्ल्यू डॉ. श्वेता शांभवी, कृषि डीन डॉ. अनिल कुमार साह सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कुलपति ने कहा कि विवि में 300 सीटों की वृद्धि की गई है। इससे शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी। इस मौके पर डॉ. टी चट्टोपाध्याय के नेतृव्य में उमंग सांस्कृत...