लोहरदगा, अप्रैल 15 -- लोहरदगा, संवाददाता।बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति अधिकारी, कर्मचारी संघ और अंबेडकर विचार परिषद, लोहरदगा की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन समाहरणालय मैदान, लोहरदगा के समीप किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां समेत अन्य अधिकारियों-कर्मियों द्वारा डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उपायुक्त ने कहा कि आज के बच्चे डा भीमराव अंबेडकर जैसे महामानव के विचारों से प्रभावित हो रहे हैं। उनसे प्रेरित भी हो रहे हैं। बाबा साहेब ने यह शिक्षा दी थी कि शिक्षित बनों, संगठित रहो और संघर्ष करो। बच्चों इस बात को समझें कि सबसे पहले पढ़ाई, फिर कोई क...