लोहरदगा, अप्रैल 15 -- लोहरदगा, संवाददाता।शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा में डा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। वंदना सभा में भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास, आचार्या अनीता देवी ने दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन किया। विद्यार्थियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बहुमूल्य विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यार्थी की पहचान ज्ञान से होती है। फिर चाहे उसकी जाति, धर्म या आर्थिक स्थिति कुछ भी हो। शिक्षा एक ऐसा साधन है। जो लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्य के प्रति जागरूक बनाता है। देश के विकास से पहले हमें अपनी बुद्धि के विकास की आवश्यकता है। जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और भारतीय संविधान प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। कक्...