जहानाबाद, अप्रैल 13 -- अरवल, निज संवाददाता। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर अरवल प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में अवस्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने की। इस मौके पर बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर भारत में वर्गहीन और वर्णहीन समाज के पक्षधर थे। सामाजिक समरसता उनका अभिष्ट था, जबकि सबको न्याय उनका ध्येय था। बाबा साहेब एक समाज सुधारक भी थे। यही कारण है कि वे भाजपा कि राष्ट्रवादी राजनीति के केंद्र बिंदू भी हैं। भारत को लिखित संविधान बाबा साहब ने ही दिया, जिसमें सूक्ष्म से सूक्ष्म बातों का भी ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि बाबा साहब...