देवरिया, नवम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के टाउन हाल स्थित पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी की बैठक हुई। जिसमें 6 दिसम्बर को लखनऊ के अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। बैठक के मुख्य अतिथि मुख्य मण्डल प्रभारी गोरखपुर सुधीर कुमार भारती ने कहा कि बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इसके लिए सभी तैयारियों को जोर- शोर पर पूरा किया जा रहा है। उन्होने कहा कि एसआईआर के लिए हर बूथ पर बूथ लेवल एजेंट को इसकी जिम्मेदारी दे दी गई है। कार्यकर्ता लोगों को जागरूक कर सबका एसआईआर फार्म तेजी के साथ भरवाएं। इस दौरान महेन्द्र प्रसाद, तान सेन सिंह, ई. अम्बरीश कुमार, सन्देश यादव, अजय कुमार, ...