हल्द्वानी, दिसम्बर 6 -- रामनगर। भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्माण दिवस पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका के अंबेडकर पार्क में सभा आयोजित की। कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एकजुटता की मांग की। रामनगर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल की ओर से अंबेडकर पार्क की साफ सफाई करने पर उनसे मिलकर आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला प्रभारी कैलाश आर्यावाल, विधानसभा अध्यक्ष महेश कुमार शिल्पकार, प्रकाश शिल्पी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दयाल राम, मोहम्मद सिराज, सगीरूद्दीन, गोपाल, महेश, पप्पू कश्यप, विधानसभा प्रभारी साबिर अली आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...