अररिया, अप्रैल 13 -- डॉ आंबेडकर के विचारों पर अररिया कॉलेज में हुई गोष्ठी अररिया, संवाददाता वर्तमान परिदृश्य में आंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर शनिवार को अररिया कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने देश की स्वतंत्रता और विकास में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के योगदान की चर्चा की। कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो अशोक पाठक ने की। दी गई जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर संस्कृत विभाग की सहायक अध्यापिका डॉ निरुपमा राय ने भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर के योगदान पर विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि बाबा साहब ने शोषितों एवं वंचितों को समाज की मुख्य धारा में लाने का सदैव प्रयास किया। उन्होंने शिक्षा को हथियार के रूप में प्रस्तुत किया और कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है ...