फिरोजाबाद, सितम्बर 10 -- थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव मलिखानपुर में मंगलवार को बाबा साहेब के चित्र पर टॉयलेट कर दिया। जिससे गांव में तनाव हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर शांत किया। पुलिस ने दो नाबालिग समेत 3 पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई थी। मंगलवार की शाम गांव मलिखानपुर में डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र को गांव के दो बच्चों और एक युवक ने जमीन पर गिराकर उस पर टॉयलेट कर दी। घटना से गांव में अफ़रा तफरी मच गई। घटना से उनके अनुयायियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। लोगों ने घटना का जमकर विरोध करते हुए कार्यवाही की मांग की। घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब वीडियो पुलिस को मिला तो तत्काल गांव पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच की। इस सम्बंध में ...