अमरोहा, अप्रैल 21 -- क्षेत्र के गांव शाहपुर कला के आंबेडकर पार्क में डा. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में आंबेडकर जयंती मनाई गई। बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आंबेडकर विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह आर्य ने कहा कि हमें बाबा साहब के पवित्र संविधान की बदौलत तमाम अधिकार मिले हैं। उन्होंने हर स्तर पर सभी धर्म, पंथ, जाति व संप्रदाय के प्रति सम्मान व्यक्त किया। लेकिन, बाबा साहब के सपनों का भारत तभी संभव है जब सरकारें संविधान को ईमानदारी से लागू करें। मास्टर जयवीर सिंह ने कहा कि आज हमारे पास केवल शिक्षा ही वह हथियार है, जिसकी बदौलत हम बड़े से बड़े पद पर जाकर समाज में अच्छा काम कर सकते हैं। ग्राम प्रधान मीनू रानी ने कहा कि संविधान हमारा सबसे पवित्र ग्रंथ ह...