पीलीभीत, मई 1 -- पीलीभीत, संवाददाता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के चित्र में सपा मुखिया अखिलेश यादव के चित्र को जोड़कर प्रदर्शित करने किए जाने के खिलाफ बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पुतला फूंका और धरना देकर विरोध जताया। काशीराम कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष भाजपा के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और समाजवादी पार्टी द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र में आधा चित्र अखिलेश यादव का लगाकर उनका अपमान करने के खिलाफ नारेबाजी की। बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष भाजपाई धरना देकर बैठ गए। भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान देश का अपमान है। उनकी फोटो के साथ अखिलेश यादव का फोटो लगाया जाना निंदनीय है। इससे दलित समाज सहित पूरे देश और संविधान को ...