चंदौली, दिसम्बर 6 -- चंदौली, संवाददाता। भारतीय संविधान निर्माता भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 69वां परिनिर्वाण दिवस शनिवार को जगह-जगह मनाया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। वहीं सभा एवं संगोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृत्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया गया। इस क्रम में सदर ब्लॉक परिसर में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं जन जाति कर्मचारी कल्याण एसोशिएशन इकाई की ओर से भंते करुणाधर त्रिशरण पंचशील से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद भारतीय संविधान (प्रतिनिधित्व) एवं उसका संरक्षक और हम सबका दायित्व विषयक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पूर्व उपमहाप्रबंधक एनटीपीसी इंजीनियर श्यामलाल गौतम ने कहा कि बाबा साहब का देश के लिए जो कार्य है। उससे यह स्पष्ट है कि बाबा साहब केवल दलितों, वंचितों के ...