बिहारशरीफ, अप्रैल 17 -- बाबा साहब की 133वीं जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा फोटो चेवाड़ा01 - शोभायात्रा के दौरान झंडा बैनर के साथ बाबा के अनुयायियों । चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत सदर बाजार में गुरुवार को संविधान निर्माता बाबा भीमराव आम्बेडकर की 133वीं जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई। मकेश्वर पासवान के नेतृत्व में निकाली गई शोभायात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। शोभायात्रा आम्बेडकर चौक पर स्थापित बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुरू हुई। विभिन्न मार्गों से होकर पुन: आम्बेडकर चौक वापस लौटी। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान से देश चलता है। उन्होंने गरीबों के उत्थान के लिए कई कार्य किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...