रामपुर, अप्रैल 15 -- अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ की ओर से बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ शहर विधायक आकाश सक्सेना ने फीता काटकर किया। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के 135वें जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ मोहल्ला पक्काबाग से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि बाबा साहब का जीवन हमें समानता, शिक्षा और अधिकारों की लड़ाई के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की यात्राएँ युवाओं में सामाजिक समरसता और संविधान के प्रति जागरूकता लाने का कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि यह संपूर्ण समाज की जिम्मेदारी है कि बाबा साहब की समान विचारधारा के साथ संयुक्त राष्ट्र के सपने को साकार करें। शोभायात्रा दो महला रोड, किल...