काशीपुर, अप्रैल 15 -- जसपुर, संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में बाहर से आए हुए कलाकारों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। मंगलवार को आंबेडकर पार्क से शुरू हुई यात्रा का शुभारंभ अनूप सिंह आदि ने किया। यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई आंबेडकर पार्क में ही संपन्न हुई। इस दौरान माता सावित्रीबाई फुले, फातिमा शेख, नृत्य,अघोरी, बाबा साहब की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं। यहां कपिल कुमार, राजेंद्र सिंह, टिंकू उर्फ कमल,यशपाल सिंह,अशोक खन्ना,बाबू तोमर,अश्वनी गौतम,बेगराज सिंह आदि रहे। जगतपुर पट्टी में बाबा साहब की प्रतिमा लगाई जसपुर। एससी आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम जगतपुर पट्टी में बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना कराई। उन्होंने ग्रामीणों से बाबा स...