मैनपुरी, मार्च 19 -- नगर के मोहल्ला छपट्टी स्थित आंबेडकर पुस्तकालय में बाबा साहब के 134वें जन्म उत्सव कार्यक्रम को भव्य रूप में मनाने को आंबेडकर फाउंडेशन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें फाउंडेशन के अध्यक्ष अमन एडवोकेट को बाबा साहब आंबेडकर की शोभायात्रा का सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि 14 अप्रैल शाम 4 बजे से छपट्टी स्थित आंबेडकर पार्क से बाबासाहब की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में 3 दर्जन से अधिक झाकियां शामिल होंगी। शोभायात्रा अपने तयशुदा मार्ग से भ्रमण करती हुई देर रात आंबेडकर पार्क पर समाप्त होगी। वहीं 15 अप्रैल की शाम 5 बजे से आंबेडकर पार्क में एक शाम बाबा साहब के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाबा साहब के पौत्र भीमराव यशवंतराव आंबेडकर उपस्थित रहेंगे।

ह...