कौशाम्बी, जून 15 -- संत शिरोमणि रविदास पीठ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कौशांबी को सौंपा। ज्ञापन में यह मांग की गई कि ग्वालियर हाईकोर्ट में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाए तथा इसका विरोध कर रहे मनुवादी विचारधारा के लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। एसडीएम न्यायिक मंझनपुर को ज्ञापन देते हुए पीठ के प्रभारी शरद कुमार राव ने कहा, बाबा साहब की प्रतिमा का विरोध करना राष्ट्रविरोधी कृत्य है। मनुवादी सोच से प्रेरित होकर जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। साथ ही, जो भी बाबा साहब के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करता है, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। महामंत्री सतीश गोयल ने कहा बाबा साहब के खिलाफ बोलना मतलब संविधान के खिलाफ बोलना है। यह करोड़ों शोषित...