बक्सर, जुलाई 16 -- पेज तीन के लिए --- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के अंबेदकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा की ऊंगली तोड़ दी गई। सूचना मिलते ही टाउन इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और आवश्यक छानबीन की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की आधी रात के बाद पुलिस को सूचना मिली कि बाबा साहब की प्रतिमा की ऊंगली तोड़ दी गई है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि अधिक रात होने के कारण पुलिस कुछ खास नहीं कर पाई। स्थानीय कारीगर से क्षतिग्रस्त ऊंगली की मरम्मत कराई गई। पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...