गिरडीह, दिसम्बर 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई। यहां कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं 100 से अधिक जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी और प्रखंड अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक भी हुई। जिसमें पंचायत कमेटी संपूर्ण करने और बीएलए नियुक्त करने को लेकर सभी प्रखंडों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। इसके लिए समय सीमा तय की गई। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि संगठन सृजन वर्ष के अवसर पर आज सबसे जरूरी काम पंचायत कमेटी का निर्माण और बीएलए की नियुक्ति है। एसआईआर के नाम पर हो रही गड़बड़ियों को रोकने के लिए यह अत्यंत जरूरी है। इ...