कौशाम्बी, दिसम्बर 5 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर जिले के सभी नगरों में दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। इसके पहले बाबा साहब की प्रतिमा को कार्यकर्ताओं ने साफ किया। पश्चिमशरीरा के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम शरीरा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप जलाकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भरवारी नगर इकाई कार्यकर्ताओं ने गिरजा तिराहे पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप जलाकर माल्यार्पण कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित दी। तिल्हापुर नगर के कार्यकर्ताओं ने कोटिया गांव में , सराय अकिल नगर के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा की साफ सफाई की और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी तरह दारानगर, भड़ेसर गांव में दीप जलाकर व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। ...