जहानाबाद, अप्रैल 13 -- अरवल निज संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर प्रखंड परिसर के स्वतंत्रता सेनानी पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इसके अलावे मौजूदा विषयों पर परिचर्चा की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैमूर, पटना जिला और औरंगाबाद के जनवादी गीत गाने वाले कलाकारों ने काफी मनोरंजन किया। कैमूर के राम सिहासन ने बाबा साहेब के जीवनी पर गीत गाए जबकि दाउदनगर के कामता जी के नेतृत्व में आई टीम ने बाबा साहेब की जीवनी और उनके जन संघर्षों की गाथा को अपने गीतों में बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया। अनुगुंज की टीम ने बेहतर वाद्य यंत्रों के जरिए लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष शाह शाद ने कार्यक्रम का संचालन किया। मौके पर माले विधायक महानंद सिंह ने कहा कि जो सेकुलर समाज है उसके ताना-बाना को ...