सहारनपुर, अप्रैल 14 -- देवबंद। नगर और देहात के महाविद्यालयों में संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जंयती पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने जय भीम, शिक्षा सबका अधिकार है और हम सब एक हैं जैसे नारों के साथ डॉ. आंबेडकर के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया। वहीं प्राध्यापकों ने छात्रों को सामाजिक समता और न्याय की दिशा में कार्य करने की शपथ दिलाई गई। राजकीय मॉडल महाविद्यालय कपूरी गोविंदपुर में प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि डॉ. आंबेडकर न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि सामाजिक समरसता और समानता के वह पक्षधर भी थे। इस दौरान छात्रों को सामाजिक समता और न्याय की दिशा में कार्य करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर डॉ. लता शर्मा, डॉ. त्रिसुख सिंह, डॉ. रेणु रानी, डॉ. पूर्णिमा सिंह, डॉ. नितिन कुमार...