अयोध्या, अप्रैल 16 -- अयोध्या। आधुनिक भारत की नीव रखने वाले, संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के प्रणेता, अद्वितीय विधिवेत्ता भारत रत्न' बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर सुभाष चंद्र बोस वार्ड के पार्षद अर्जुन यादव सोमू ने बच्चों को कापी एवं अन्य शैक्षिक सामग्री वितरित कर मिठाई भी खिलाई। यह आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बच्चों को शिक्षा एवं ज्ञान के महत्व के बारे में जागरूक करना और पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराना था। इस मौके पर सुभाष चंद्र बोस वार्ड के नमन सोनी, अभय कोरी ,अमित गुप्ता, कौशल कश्यप, सूफियान पार्षद प्रतिनिधि राहुल पाण्डेय, आकाश पासवान आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...