हाजीपुर, दिसम्बर 6 -- हाजीपुर। निज संवाददाता संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा समाहरणालय परिसर में स्थापित एवं अनवरपुर चौक अवस्थित उनकी मूर्ति पर माल्यापर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम वर्षा सिंह, उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, लोजपा के वरिष्ठ नेता अवधेश सिंह सहित कई लोगो ने प्रतिमा पर फूल मालाा चढ़ा कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि पूज्य बाबा साहेब ने अपना जीवन शोषित और वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। संविधान निर्माता होने के अलावा,वह सामाजिक सद्भाव के एक अमर व्यक्तित्व थे। बाबा साहेब एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री, न्यायविद, राजनीतिज्ञ के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे। इस मौके पर अपर समा...