चंदौली, मई 1 -- चंदौली। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की फोटो के साथ सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव की फोटो एक साथ लगाने के विरोध में बुधवार को भाजपा के पदाधिकारियों, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित मोर्चा की नेतृत्व में चंदौली स्थित धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव को देश से माफी मांगने की आवाज उठाई। चेताया कि बाबा साहब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव बाबा साहब की आधी तस्वीर काटकर उसमें अपना चित्र लगाकर अपमानित करने का काम किया है। समाजवादी पार्टी का यह कृत घोर निदनीय है। चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि सपा प्रमुख अपनी तस्वीर को डा. आंबेडकर ...