बलिया, जुलाई 10 -- नगरा। क्षेत्र के खनवर गांव में गुरुवार को अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने डॉ. बीआर आम्बेडकर एवं संत शिरोमणि गुरु रविदास सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महात्मा बुद्ध, संत रविदास और बाबा साहब की प्रतिमाओं का अनावरण किया। अध्यक्ष ने कहा कि भगवान बुद्ध ने समानता, अहिंसा तथा प्रेम का संदेश दिया। हम सभी को उनके बताए गए रास्ते पर चलने की जरूरत है। बताया कि समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए सरकार प्रयासरत है। इस मौके पर विनय कुमार, जय प्रकाश वर्मा, शेषनाथ आचार्य, राजेश कुमार, उपेन्द्र कुमार आदि थे। संचालन मनोज कुमार भारती ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...