गोंडा, अगस्त 19 -- गोंडा। बाबा साई के जन्मदिन के अवसर पर मालवीय नगर स्थित संत बाबा आसूदा राम सत्संग भवन पर त्वचा क्लिनिक स्किन लेजर हेयर द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का कैंप लगाया गया। निशुल्क कैम्प में डॉ. अर्पिता कृपलानी ने मरीजों को परामर्श और निशुल्क दवा दी। इस दौरान मोहन कृपलानी, जगदीश रावतानी, मथुरा दास, शुशील रायतानी, दिनेश ठक्कर, नीरज तलेजा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...