चंदौली, जुलाई 20 -- चंदौली। उत्तर प्रदेश धोबी कल्याण समिति जिला इकाई की ओर से रविवार को मुख्यालय के बबुरी रोड स्थित कैम्प कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। इसमें संगठन की मजबूती के साथ ही विभिन्न मुद्दों और धोबी समाज के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही बाबा संत गाडगे भवन निर्माण शीघ्र कराए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामदुलारे कन्नौजिया ने कहा कार्यकर्ताओं को संगठन हित में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने की नसीहत दी गई। कहा कि किसी भी संगठन के कार्यकर्ता रीढ़ होते हैं। संगठन को ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ एकजुट होकर कार्य करें। तभी कामयाबी हासिल हो सकती है। कहा कि बाबा संत गाडगे भवन निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया है। उन्होंने सदर नगर पंचायत में धोबी घाट बनाए जाने ...